उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला टीचर इस समय चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। आरोप है कि यह मैडम स्कूल जाती तो पढ़ाने हैं, लेकिन बच्चों की शिक्षा को ताक पर रखकर वहां रील्स बनाने में मस्त रहती हैं। जब स्कूल प्रशासन इसका विरोध करता है तो "मेरा पति मंत्रालय में है" ऐसा कहकर उन्हें धमकाती भी हैं। वहीं अब स्कूल के अन्य अध्यापकों ने इसकी शिकायत बीएसए से की है।
~HT.95~