राजसमंद/आगरिया. गांव में गवरी का सिलसिला चालू हो गया है। आगरिया-छतरियां चौराहे गवरी हुई। कलाकारों ने गवरी के वस्त्र धारण किए व थाली-मादल की थाप पर चौक में दिनभर गवरी नृत्य किया, जिसमें हटिया, राजा रानी, बणजारा, लखा बणजारा, बणजारा मीणा के खेल का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। प