Rajgarh News: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता 2018 के चुनाव में बोलते थे किसान भाई चिंता मत करना, उनकी सरकार आईं तो दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। मगर उनके राष्ट्रीय नेता की कथनी और करनी सुनिए 10 दिन गुज़र गए, 30 दिन गुज़र गए और 15 महीने भी गुजर गए, लेकिन आप बताइए किसी का कर्जा माफ हुआ क्या ? 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर मध्यप्रदेश को दोबारा बीमारू राज्य बनाने का कृत्य किया। लेकिन प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनी, आज मध्यप्रदेश देश के विकसित राज्यों में अग्रणी पंक्ति में है।
~HT.95~