फिनटेक प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services) का IPO आज से खुल गया है. इसमें 18 सितंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. निवेश का फैसला लेने से पहले कंपनी के MD और CEO अविनाश रमेश गोडखिंडी से जानें क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल और कैसे होगा IPO से जुटाए फंड्स का इस्तेमाल.