Madhya Pradesh News : Ratlam में मिर्ची किसानों में भारी रोष देखा जा रहा है, उचित दाम नहीं मिलने पर किसानों में गुस्सा देखा जा रहा है, आक्रोशित किसानों ने 15 ट्रॉली हरी मिर्ची सड़क पर फेंक दी, 2 से 3 रुपए बिक रही है मिर्ची, किसानों को भाड़ा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.