लेमरू एलीफेंट कॉरिडोर का काम बेहद सुस्त हाथियों के हमले में ग्रामीणों की जा रही जान
2023-09-13 22
कोरबा. मानव और हाथियों के बीच चल रहे द्वंद को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार लेमरू एलीफेंट कॉरिडोर पर काम कर रही है। लेकिन कार्य की रफ्तार इतनी सुस्त है कि यह कब तक पूरा होगा? इसपर कहने से अफसर भी बच रहे हैं।