अभ्यास के दौरान मिस्र के जेट का ईंधन खत्म, भारतीय वायुसेना ने बढ़ाया मदद का हाथ, हवा में की रिफिलिंग

2023-09-13 73

Exercise Bright Star-23:भारतीय वायु सेना का एक दल मिस्र में ब्राइट स्टार-23 में अभ्यास कर रहा है। अभ्यास के दौरान लड़ाकू विमानों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) IL-78 टैंकर ने एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 के दौरान मिस्र के मिग 29 M और राफेल लड़ाकू विमान को हवा में ही ईंधन उपलब्ध कराया। रविवार को भारतीय वायु सेना को इसकी जानकारी दी गई।


~HT.95~

Videos similaires