10 करोड़ खर्च कर अस्पताल किया अपडेट फिर भी मरीज भर्ती और एम एल सी की सुविधा नहीं
2023-09-12 5
संसाधन पर नहीं है फोकस शासन ने बानमोर में तीन मंजिल अस्पताल भवन निर्माण पर मोटी रकम खर्च की गई है। लेकिन संसाधन पर किसी का फोकस नहीं हैं। अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन भी नहीं हैं। जबकि एमएलसी में एक्स रे की रिपोर्ट अहम मानी जाती है।