भाइयों के साथ जंगल में सब्जी तोडऩे गया ग्रामीण भालू के हमले में घायल

2023-09-12 6

अंबिकापुर। उदयपुर वन परिक्षेत्र में सोमवार को भालू के हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया। उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। जानकारी के अनुसार ग्राम घटोन निवासी रमेश लकड़ा उम्र ३३ वर्ष सोमवार को अपने दो भाइयों के साथ धवईपानी जंगल में फल-सब्जी तोडऩे गया