G20 Summit: Rishi Sunak और Akshata Murthy की क्या है प्रेम कहानी ? | Akshardham | वनइंडिया हिंदी

2023-09-11 390

Rishi Sunak And Akshata Murthy: जी-20 समिट (G-20 Summit) में दो दिन के भारत आगमन पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Britaine) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता (Akshata Murthy)मूर्ति खूब चर्चाओं में छाए रहे। भारत ने इन्हें अपनी पलकों पर बैठाया। भारत आने से पहले ही इस जोड़ी को लेकर चर्चाएं छिड़ गई थीं। दरअसल ऋषि सुनक को हस्ती हैं, जिन्हें ब्रिटेन (Britaine) में प्रधानमंत्री (Prime Minister) के पद पर पहली बार, एक भारतीय मूल की शख्सियत के तौर पर सुशोभित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। लेकिन अगर आप इन्हींकी शख्सियत से प्रभावित हुए जा रहे हैं, तो ज़रा रुकिए अभी तो आपने इनकी पत्नी के बारे में सुना ही नहीं। ऋषि सुनक की पत्नी (Rishi Sunak Wife) का नाम है अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) जो अपने आप में एक बड़ी चर्चित हस्ती हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britaine Prime Minister) की पत्नी अक्षता मूर्ति आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर और मशहूर बिजनेसमैन एन आर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) और फेमस सोशल वर्कर और लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) की बेटी हैं। ऐसा कहा जाता है कि अक्षता मूर्ति के माता-पिता पहले ऋषि सुनक को लेकर ज़्यादा उत्साहित नहीं थे, लेकिन उनसे मिलने के बाद उनकी सोच बदली और इस तरह से इन दोनों का मेल हो गया। इनकी बॉन्डिंग बहुत मजबूत कही जाती है। धार्मिक स्वभाव वाली अक्षता का असर ऋषि सुनक (Rishi Sunak And Akshata Murthy) पर भी खूब पड़ा है, ऐसे में लंदन में रहने के बावजूद ये हिंदू रीति-रिवाज़ों और त्योहारों को सेलिब्रेट करते हैं। G-20 सम्मेलन के दौरान ये दोनों कुछ समय निकाल कर अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) भी गए थे, यहां भी दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखी थी। (Rishi Sunak) (Who Is Rishi Sunak) (Rishi Sunak Wife) (Rishi Sunak Wife Akshata Murthy)


Rishi Sunak, Who Is Rishi Sunak, Rishi Sunak Profile, Rishi Sunak Biography, Rishi Sunak Family, Rishi Sunak Wife, Akshata Murthy, Rishi Sunak Wife Akshata Murthy, Rishi Sunak And Akshata Murthy, Rishi Sunak Akshata Murthy Love Story, Narayana Murthy, Infosys, G20 Summit, G20 Summit 2023, UK PM Rishi Sunak, Rishi Sunak in G20 Summit, Rishi Sunak News, Latest News, ऋषि सुनक,oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़



#RishiSunak #WhoIsRishiSunak #RishiSunakProfile #RishiSunakBiography #RishiSunakFamily #RishiSunakWife #AkshataMurthy #RishiSunakWifeAkshataMurthy #WhoIsAkshataMurthy #RishiSunakAndAkshataMurthy #RishiSunakAkshataMurthyLoveStory #RishiSunakAkshataMurthyMarriage #NarayanaMurthy #Infosys #G20Summit #G20Summit2023 #G20SummitDelhi #UKpmRishiSunak #RishiSunakInG20Summit #RishiSunakAkshardhamTempleVisit #RishiSunakPujaInAkshardhamMandir #oneindiahindi
~HT.178~PR.84~ED.104~

Videos similaires