करील तोड़ रहे चार लोगों पर दंतेल ने किया हमला, दो महिलाओं की मौत
2023-09-11 4
कोरबा. कटघोरा वनमंडल के केंदई वनपरिक्षेत्र में चोटिया खदान के डंप साइट के पीछे करील तोड़ रहे चार ग्रामीणों पर एक दंतेल ने हमला कर दिया। हमले से जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।