Gold Price: Gold का रेट एक हफ्ते में टूट गया, जानिए कितना सस्ता हुआ? | GoodReturns

2023-09-11 112

बीते हफ्ते सोना और चांदी का रेट तेजी से नीचे आया है. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते सोने की डिमांड में कमी आई है. यही कारण है कि सोने और चांदी का रेट बीते हफ्ते कम हो गया है. जहां तक सोने के रेट की बात है तो इसमें काफी कमी आई है. सोने का रेट बीते शुक्रवार को 59171 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

#goldrate #gold #todaygoldprice
~PR.147~HT.96~