घोसी उपचुनाव की जीत ने विपक्षियों में एक नया हौसला भर दिया है। इसमें फ्रंट पर मैदान में आकर लड़ रही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर है। इसी को लेकर लखनऊ में लगा एक होर्डिंग चर्चाओं का विषय बन गया है। क्योंकि इसमें चाचा शिवपाल के लिए किंग खान की नई फिल्म "जवान के डायलॉग से मिलती जुलती एक लाइन है, साथ ही दबंग फिल्म स्टार सलमान खान की फिल्म का नाम "टाइगर जिन्दा है" लिख दिया है।
~HT.95~