नेशनल लोक अदालत में हुआ 523 मामलों का निराकरण

2023-09-09 2

हरदा. लोक अदालत जनता की अदालत है। यह सुलह एवं समझौता का मंच है तथा शीघ्र एवं सस्ते न्याय का स्त्रोत है। अधिवक्ताओं, विभागों के अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पक्षकारों के लंबित मामले हल हुए हैं।