पशु चिकिसकों ने किया कामधेनु बीमा योजना एवं गौशाला कार्यों का बहिष्कार देखे वीडियो
2023-09-09 18
अलवर. प्रैक्टिस बंदी भत्ता(नॉन प्रैक्टिस एलाउंस ) नहीं दिए जाने के विरोध में प्रदेश के समस्त पशु चिकित्सकों ने शुक्रवार से ही राज्य सरकार की महत्वाकांशी कामधेनु बीमा योजना का बहिष्कार कर दिया है तथा गोशाला कार्यों को बंद कर दिया है।