युवाओं की बदलती सोच, अब पार्टी- क्लब से ज्यादा से मंदिर में महसूस कर रहे सुकून
2023-09-09
2
जन्माष्टमी के अवसर पर देश-विदेश से लोग शहर के आराध्य माने जाने वाले गोविंद देव जी के दर्शन के लिए आते हैं। इस जन्माष्टमी खास बात यह रही कि बड़ों के साथ युवा भक्तों की संख्या भी काफी रही।