कोटा. जवाहरनगर थाना पुलिस ने तलवण्डी सेक्टर एक स्थित एक मकान से 10 से 12 घंटे पुराना शव बरामद किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मकान मालिक को डिटेन कर लिया है। मृतक तलवण्डी सेक्टर 2 निवासी गणेश शर्मा (42) के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया है।