नो पार्किंग के नाम पर यातायात पुलिस की मनमानी, वाहनों को जमकर पहुंचा रहे हानि
2023-09-07
1
जयपुर। राजधानी की सड़कों के किनारे या कहीं भी आपने वाहन पार्क किया। अस्पताल, मंदिर, स्कूल या किसी सरकारी दफ्तर के बाहर यातायात पुलिस की क्रेन कुछ ही देर में आकर वाहन को उठाने की कार्यवाही शुरू कर देती है।