6 माह 11 दिन बाद राजस्थान के इस पुष्टिमार्गीय मंदिर में डॉ. वागीश बने 15वें पीठाधीश

2023-09-07 73

राजसमंद. श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर, कांकरोली के 15वें पीठाधीश का पदभार गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार ने गादी तिलक के साथ ही ग्रहण कर लिया। डॉ. वागीश कुमार बतौर ट्रस्ट अध्यक्ष भी काम करेंगे।

Videos similaires