Kishangarh - महाराष्ट्र और कर्नाटक से टमाटर की आवक, भावों में आई गिरावट

2023-09-07 4

मदनगंज-किशनगढ़.जहां एक महीने पहले टमाटर के भाव आसमान छू रहे थे,अब टमाटर के भावों में तेजी से गिरावट आ रही है। इसकी वजह महाराष्ट्र और कर्नाटक की मंडिय़ों से टमाटर की आवक है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि टमाटर के भाव रोज 3 से 5 रुपए कम हो रहे है। आवक अधिक होने और डिमांड कम