युवाओं का भक्ति भाव...डॉक्टर, आर्किटेक्ट मंदिर में संभालते पार्किंग, रसोई और जूताघर की जिम्मेदारी
2023-09-07 16
युवाओं का झुकाव आध्यात्म की ओर बढ़ रहा है। ये युवा एक या दो साल नहीं, ब ल्कि कई वर्ष से मंदिर में सेवा कर रहे हैं। कोई डॉक्टर है, कोई बिजनेसमैन तो कोई आर्किटेक्ट। लेकिन, मंदिर में आकर धार्मिक कार्यक्रमों में सेवा भाव से जुट जाते हैं।