लहसुन की चाय है बेहद करामाती , रोज पीने से मिलेंगे ये 8 स्वास्थ्य लाभ
2023-09-07 63
लहसुन की चाय एक हर्बल अर्क है जिसे लहसुन की कलियों को गर्म पानी में डुबाकर बनाया जाता है। इसका सेवन मुख्य रूप से इसके संभावित औषधीय गुणों के लिए किया जाता है, जैसे सर्दी के लक्षणों से राहत, पाचन को बढ़ावा देना और समग्र प्रतिरक्षा में सुधार करना।