बजरी विवाद: मुआवजा मिला ना ही आरोपियों पर हुई कार्रवाई
2023-09-06 23
परिजनों ने दी धरने की चेतावनी बजरी विवाद पर की थी हत्या टोंक. गत दिनों पीपलू क्षेत्र में बजरी लीज से जुड़े लोगों की ओर से की गई पिंटू मीणा की हत्या के बाद अब तक ना तो परिजनों को किसी प्रकार की सहायता राशि दी गई और ना ही आरोपियों पर कार्रवाई हुई।