Mayawati Live : इंडिया के नाम पर BSP अध्यक्ष मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस

2023-09-06 45

Mayawati Live : इंडिया के नाम पर BSP अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, इंडिया देश का चित परिचित एवं गरिमामय संंवैधानिक नाम है, तथा परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के इस पवित्र एवं मानवतावादी एवं जनकल्याणकारी संविधान से अपने देश के सभी जाति एवं धर्मों को मानने वाले लोगों का अपार प्रेम, बेहद लगाव एवं सम्मान है, जिसे बदल के एवं छेड़छाड़ आदि करके इनके भावना के साथ कोई भी खिलवाड़ करना क्या ये उचित है.

Videos similaires