शिक्षक दिवस पर वयोवृद्ध शिक्षकों का घर बैठे किया सम्मान,देखे वीडियो
2023-09-05 10
अलवर. लायंस क्लब अलवर मत्स्य की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 वयोवृद्ध कॉलेज शिक्षको एवं 2 स्कूल शिक्षको को सम्मानित किया गया। उनके स्वस्थ जीवन, दीर्घायु, एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। इन क्षणों में खुशी से बहुत से शिक्षक भावुक हो गए।