korea

2023-09-03 23

जिला कार्यालय खोलने को लेकर प्रदर्शन... - बीकेपी १,२ बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर में जिला पंचायत, आरटीओ और रोजगार दफ्तर खोलने की मांग को लेकर शनिवार को अटल चौक पर चक्काजाम कर विरोध जताया गया। मामले में तहसीलदार पहुंचे और ज्ञापन सौंपने के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया।