आमागढ़ पहाड़ के पत्थर से ही जयपुर के भवनों का निर्माण हुआ
2023-09-03
3
ढूंढाड़ के प्राचीन गढ़, किले और हवेलियां गर्मी में ठंडी और सर्दी में गरम रहती है। इनका निर्माण इतने अच्छे सलीके से किया गया की बरसात के पानी का इनमें प्रवेश ही नहीं हो सकता था। इस कारण भवनों में आज तक सीलन नहीं आई।