आधी रात से बढ़ी दर्शन को आए भक्तों की संख्या
2023-09-02
8
दौज तिथि पर भक्तों ने झुकाए अखंड ज्योत के आगे शीश
भिवाड़ी. बाबा मोहनराम लक्खी मेले के आखिरी दिन भक्तों ने अखंड ज्योत के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जैसे ही आधी रात को दौज तिथि शुरू हुई दर्शन के लिए भक्तों की संख्या भी बढ़ गई।