भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) एवं चौपानकी थाना पुलिस ने एक हजार रुपए के ईनामी गोतस्कर ताहिर पुत्र दीनू निवासी पल्ला थाना सदर नूंह को पकड़ा है। आरोपी छह साल से फरार था।