दो दलित युवकों की वाहनों से रौंदकर हत्या के विरोध में कुचामन बंद, थाने के बाहर आक्रोश, पढ़ें पूरा प्रकरण, Video भी...
2023-09-01 10
कुचामन सिटी (नागौर). दो दलित युवक राजूराम एवं चुन्नीलाल की कुचामन थाना क्षेत्र के राणासर में वाहनों से रौंदकर हत्या करने वाले 96 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं होने, वारदात का खुलासा नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को कुचामन के बाजार बंद हैं।