KBC Season 15 : First Crorepati Winner Contestant Jaskaran कौन है, Punjab के छोटे से Village.., 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन 14 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को कोई भी कंटेस्टेंट ऐसा नहीं मिला था जिसने एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की हो। कई कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल तक पहुंचकर क्विट कर दिए, लेकिन अब आने वाले एपिसोड में शो के 15वें सीजन का पहला करोड़पति दिखाया गया है। इस एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिससे साफ हो रहा है कि पंजाब से आए कंटेस्टेंट जसकरन ने 1 करोड़ की धनराशि अपने नाम कर ली है। ऐसे में अब उनके सामने 7 करोड़ का सवाल आएगा।
The 15th season of 'Kaun Banega Crorepati' has started from 14 August 2023. Many contestants in the show are performing brilliantly and winning huge amount of money. But now in the upcoming episode the first crorepati of the 15th season of the show has been shown. The promo of this episode has come to the fore, from which it is clear that the contestant Jaskaran from Punjab has won the amount of 1 crore. In such a situation, now the question of 7 crores will come in front of him.
#kbcseason15 #kbcseason15crorepati #jaskarankbcshow
~HT.97~PR.113~ED.120~