दोहरे सावन में भी अधूरी रही आस, जलसेन में नहीं हुआ पर्याप्त जल भराव
2023-08-31 2
हिण्डौनसिटी. बर्षों बाद आए दोहरे सावन में भी जलसेन तालब में अपेक्षित जलभराव नहीं हुआ है। शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र का प्रमुख जल स्त्रोत रहे जलसेन तालाब में महज घाटों के पास ही बारिश जल जमा हुआ है, जबकि दूर तक अधिकांश पेटा सूखा पड़ा है।