काली खोली में अखंड ज्योत के दर्शन को पहुंचने लगे भक्त
2023-08-31 2
पहले दिन कम रही संख्या, गुरुवार से शुक्रवार तक बढ़ी संख्या में आएंगे श्रद्धालु भिवाड़ी. बाबा मोहनराम का रक्षाबंधन लक्खी मेला बुधवार से शुरू हो गया। काली खोली में अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।