Exclusive: Esha Deol ने इस वजह से फिल्म Ek Duaa को प्रोड्यूस करने का लिया था फैसला

2023-08-31 4

ईशा देओल अभिनीत शार्ट फिल्म एक दुआ को स्पेशल मेंशन कैटगेरी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर पूरी टीम काफी खुश है। राम कमल मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। देखते हैं इसे लेकर ईशा देओल का क्या कहना है।