दिग्विजय सिंह ने दलित हत्याकांड में मृतक की मां-बहन से राखी बंधवाई, बोले: मामा-भाई का फर्ज निभाउंगा

2023-08-31 6

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को सागर जिले में खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एससी समाज के मृतक अहिरवार परिवार से मुलाकात कर भाई को खाने वाली बहन और उसकी मां से राखी बंधवाई। दिग्गी बोले: में भाई और मामा का फर्ज निभाउंगा। आप लोगों को न्याय दिलवाकर ही दम लूंगा। आज से यह मेरा परिवार है।


~HT.95~

Videos similaires