अलवर. शहर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जमकर पतंग बाजी हुई । दरअसल जिले में रक्षाबंधन पर पतंगे उड़ाने का चलन दशकों से चला आ रहा है। त्योहार पर शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंग से सजा नजर आया। कई युवाओं ने छतो पर खूब डांस किया। प्रतिद्वंदी की पतंग के