कोटा में डेंगू का डर: मच्छरदानी के कवच में रोगी, अस्पताल खचाखच

2023-08-30 1

कोटा जिले में डेंगू पैर पसार रहा है। डेंगू के डंक ने आज दो की जान ले ली। आंकड़ों की बात करें तो इस साल जिले में डेंगू पॉजिटिव का आंकड़ा 292 पहुंच गया है। जबकि स्क्रब टायफस के 69 मामले सामने आ चुके है। स्क्रब टायफस से एक महिला की मौत हो चुकी है। शहर में एसडीपी की डिमांड भी बढ़ने लग