प्रकाश नगर कंजर डेरा पर पुलिस की दबिश

2023-08-30 7

दतिया। विस चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस को कंजर डेरों की याद आने लगी है। पिछले दिनों में हुई शराब पक़़ड़ने की कार्रवाई के बाद मंगलवार को भी कार्रवाई हुई। पुलिस ने प्रकाश नगर स्थित कंजर डेरा पर दबिश देते हुए तीन सौ लीटर से ज्यादा शराब बरामद की। यही नहीं हजार लीटर गुड़ लहा