कलाई पर बंधेगी स्नेह की डोर,भाई बहन के प्यार का पर्व मनाने को ​शिक्षा नगरी तैयार

2023-08-29 2

कोटा. राखी बुधवार को मनाई जाएगी। भद्रा के बाद शुभ मुहूर्त में बहनें- भाई को राखी बांधेंगी। कहीं बहनें भाई के घर पहुंचेंगी कहीं भाई परिवार संग बहन के यहां जाएंगे। रक्षा सूत्र बांधकर मुंह मीठा करवाया जाएगा। भाई की दीर्घायु की कामना की जाएगी। भाई, बहन को उपहार संग सुख-दु:ख