जिस रोड को ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की बता रहा रेवाड़ी पीडब्ल्यूडी, उसके लिए भेज रही नोटिस

2023-08-29 109

जलभराव से उपजे हालात पर हरियाणा प्रशासन के दबाव में विभाग अपना रहा दोहरी नीति
भिवाड़ी. एनएच बॉर्डर पर रैंप निर्माण और नाली रोककर प्राकृतिक बहाव रोकने वाले हरियाणा प्रशासन के बाद पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग रेवाड़ी भी अपनी मनमर्जी कर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।