कॉल कर कहा था काम बंद कर चला जा नहीं तो अंजाम बुरा होगा
भिवाड़ी. थाना भिवाड़ी के सूरज सिनेमा क्षेत्र में गुरूवार रात को करीब दस बजे रंगदारी के लिए फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन कार से आए दस-बारह बदमाश हाथों में लाठी डंडे और हथियार लिए दिखाई दे रहे हैं।