न्यायालय के आदेश पर 20 अतिक्रमण हटाए, विरोध करने पर दो जनों को पकड़ा-video
2023-08-25 42
उच्च न्यायालय के आदेश पर केशवरायपाटन उपखंड के चितावा गांव में निकल रही मुख्य ड्रेन पर बने 6 मकान व 14 लोगों के द्वारा कर रखे अतिक्रमण को शुक्रवार को प्रशासन के द्वारा 10 घंटे की कार्रवाई के बाद अतिक्रमण को हटाया गया।