बस्सी @ पत्रिका. कानोता इलाके में पेंथर का मूवमेंट, लोगों में दहशत। इलाके के कूंथाड़र खुर्द गांव के आसपास इन दिनों पेंथर की आवाजाही बनी हुई है। इससे लोग भयभीत हैं। गुरुवार सुबह भी पेंथर पहाड़ पर घूमता नजर आया था। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के