अब कोटा में संचयन योजना से छोटे व्यापारी भी भेज सकेंगे उत्पाद
2023-08-24 20
कोटा.कोटा रेल मंडल की ओर से माललदान के क्षेत्र में छोटे व्यापारियों के लिए अभिनव पहल करते हुए संचयन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारी अपना उत्पाद (पीसमील) सस्ती दरों पर आसानी से रेलवे के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में भेज सकेंगे।