Bareilly: नागपंचमी मेले में करतब दिखा रहे सपेरे को कोबरा ने काटा, मौत के बाद हुआ Video Viral

2023-08-22 2

बरेली में लगे नागपंचमी मेले में एक सपेरे को गले में नाग डालकर करतब दिखाना भारी पड़ गया। सांप ने सपेरे को अचानक डस लिया। जिसके बाद सपेरे ने खुद की बनाई जड़ी बूटी से खुद को सही करने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोशिश सफल नहीं हो सकी और सपेरे की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इसी सपेरे का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वह सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है।


~HT.95~