बसई को मिलेगा महाविद्यालय और बनेगी नगर पंचायत
2023-08-22
2
दतिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई अड्डे के भूमिपूजन के दौरान जिले के लिए दो सौगातें दीं। को बसई में महाविद्यालय खोलने व नगर पंचायत बनाने की बात कही।गृहमंत्री डॉ. डॉ नरोत्तम मिश्रा की मांग पर दोनों घोषणाएं कीं।