Super Sixer : दुनिया के तीन देशों में कुदरत ने बरपाया कहर

2023-08-21 15

Super Sixer : दुनिया के तीन देशों में कुदरत ने कहर बरपा रही है, तूफान की मार झेल रहे है Maxico और USA, Maxico के बजा कैलिफोर्निया में हिलेरी तूफान ने तबाही मचा दी है, हिलेरी तूफान की वजह से ऐसी बारिश हुई की सड़कें दरिया बन गई, वही USA के लॉस एंजिल्स में भी बाढ़ ने शहर पर तबाही मचा रखी है.