फोटो : कोटा बनेगा नाइट टूरिज्म का गढ़

2023-08-21 4

कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट को कोटा के पहले नाइट टूरिज्म स्पॉट बनाने की कवायद शुरू हो गई हैं। रिवर फ्रंट पर दिन के साथ इसे रात में भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। फिलहाल इसे देर रात तक चलाया जाएगा।