अब देश में ही होगा कार क्रैश टेस्ट, भारत NCAP रेटिंग से तय होगी गाड़ियों की सुरक्षा

2023-08-21 1

कोई गाड़ी सुरक्षा के मामले में कितनी सेफ और कितनी अनसेफ, इसका फैसला करने के लिए लॉन्च हो रहा है भारत NCAP (Bharat NCAP). ये न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम गाड़ियों को अलग-अलग मानदण्डों पर टेस्ट करके, उन्हें सेफ्टी रेटिंग देगा.