Purbi Champaran Kotwa: खबर का दिखा असर, लोकल पब्लिक न्यूज़ का खबर प्रकाशन के महज 24घण्टे के अन्दर बिजली विभाग ने पूरा किया काम।

2023-08-19 1

कोटवा पॉवर सब स्टेशन क्षेत्र के कोटवा न 27 के बगल में जो कल तक बस के खंभे पर 11 केवीए की बिजली दौड़ाई जा रही थी। लोकल पब्लिक न्यूज के खबर प्रकाशित होने के महज 24 घण्टे के अन्दर बिजली विभाग द्वारा उसे ठीक करा लिया गया है। काम करने में बिजली कर्मियो को काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा। हालाकि इस काम को पूरा करने में थोड़े समय के लिए बिजली बाधित रही।

Videos similaires